Transfer Money from Credit Card to Bank: आज के इस डिजिटल युग में, Credit Card तो लगभग सब के पास होता ही है। इसका उपयोग भी बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। लोग Credit Card का उपयोग खरीददारी, गाड़ी के लिए ईधन, और अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बहुत ज्यादा करने लगे हैं। अगर आप को इमरजेंसी के समय पैसे की जरूरत पड़ जाये तब आपका क्रेडिट कार्ड आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आप अपने क्रेडिटकार्ड की शेष लिमिट को आप अपने बैंक खाते में बहुत ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं। आज इस ब्लॉग में, हम Transfer Money from Credit Card to Bank के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इस सुविधा का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो। अगर आप ने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया। घर बैठे किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनायें सिर्फ 10 मिनट में यहाँ क्लिक करें।
What is Transfer Money from Credit Card to Bank? (क्रेडिट कार्ड से बैंक ट्रांसफर क्या है?)
Transfer Money from Credit Card to Bank एक ऐसा तरीका है। जिसमें आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। भेजी हुई रकम को आप अपने पर्सनल उपयोग में ले सकते है। साथ ही अगर आप ट्रान्सफर किये गए अमाउंट को 30 से 50 दिनों के भीतर क्रेडिटकार्ड में जमा कर देते है। तो इसके लिए आपको कोई भी ब्याज देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।
Credit card to bank transfer free: इस सुविधा का लाभ तभी संभव है। जब आपके पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट में पर्याप्त क्रेडिट लिमिट हो। हालांकि, लिमिट अमाउंट अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करते समय आपको कुछ शुल्क देना पड़ सकता है।
नोट: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही समझदारी और सतर्कता से करना चाहिए साथ ही समय पर बिल भुगतान किया जाए चाहिए। अन्यथा की स्थिति में आप कर्ज के जाल में भी फंस सकते हैं।
Benefits of Transfer Money from Credit Card to Bank (क्रेडिट कार्ड से बैंक ट्रांसफर के फायदे)
इस प्रक्रिया को अगर आप सावधानी से उपयोग करते है। तो आपको क्रेडिटकार्ड के उपयोग के कई फायदे देखने को मिलेगे जैसे की:
- 50 दिन के लिए व्याज मुक्त पैसा: क्रेडिट कार्ड से बैंक ट्रांसफर किया गया पैसा आप 30 से 50 दिन तक बिना एक भी ब्याज दिए उपयोग कर सकते हैं।
- निम्न-स्तरीय ब्याज दर: अगर आप निर्धारित समय में पैसे नहीं भर पाते तो आप उस अमाउंट को क़िस्त में कन्वर्ट कर बहुत ही कम ब्याज के साथ हर महीने थोडा-थोड़ा भर सकते हैं।
- कैशबैक की सुविधा: क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आपको कुछ कैशबैक भी मिल सकता है।
How to transfer money from credit card to bank account (क्रेडिट कार्ड से बैंक ट्रांसफर कैसे करें?)
how to transfer amount from credit card to bank account: अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए कई तरीके है। जिनमे से कुछ निम्नलिखित है:
मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से
अगर आपके पास उसी बैंक का मोबाइल/नेट बैंकिंग है जिस बैंक का आपका क्रेडिट कार्ड है। तो फिर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फालो करना पड़ेगा:
- सर्वप्रथम अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन के उपरांत क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
- क्रेडिट कार्ड सेक्शन में Fund Transfer ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Transfer to bank account पर क्लिक करें।
- अब अपना अमाउंट डालें जो आप ट्रान्सफर करना चाहते हैं और वह बैंक अकाउंट डिटेल भरें जिस पर पैसे भेजना चाहते हैं।
- सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें।
- ट्रांसफ़र रिक्वेस्ट को सबमिट करें और ओटीपी दर्ज कर पुनः सबमिट करें
- लेन-देन की पुष्टि करें और रेफरेंस नंबर को नोट करके रखें।
मोबाइल अप्लिकेशन के माध्यम से
credit card to bank transfer app: आज के समय में मोबाइल का सिस्टम बहुत एडवांस हो चुका है। अब आप कम्पूटर से सम्बंधित लगभग पूरा काम मोबाइल एप्प के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल एप्स के माध्यम से Transfer Money from Credit Card to Bank सीखना चाहते है। तो निम्न सूची में कुछ best app for credit card to bank transfer के लिए है। आप इनका उपयोग कर सकते हैं।
CRED मोबाइल एप्लीकेशन
app for credit card to bank transfer: CRED मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से अपने क्रेडिटकार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। CRED एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
PAYTM मोबाइल एप्लीकेशन
credit card to bank transfer app in india: PAYTM मोबाइल एप्लीकेशन का मध्यम से भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।
HOUSING मोबाइल एप्लीकेशन
credit card to bank transfer instant: HOUSING मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर करना बहुत आसान और सुबिधा जनक है। अभी डाउनलोड करें और सुविधा का आनंद लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Can i transfer money from credit card to bank account?
- Yes of course you can transfer money from credit card to bank account using the above methods.
Can we transfer money from credit card to bank account?
- Yes, of course you can.
How to transfer credit card to bank account?
- Follow the steps mentioned above.
Can I transfer money from credit card to bank account with the app?
- Yes of course you can transfer money from credit card to bank account using this methods.
Disclaimer
इस लेख में हमने transfer money from credit card to bank के बारे में केवल सामान्य जानकारी साझा किया है। क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने से पहले अपने बैंक से जुडी शर्तें और नियम को अच्छे से पढ़ लें। फंड ट्रांसफर से जुड़े शुल्क और ब्याज दरों के बारे में अच्छे से जान ले। क्रेडिट कार्ड कंपनियां अक्सर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर काफी ज्यादा पैसे काट लेते है। पैसे ट्रांसफर करते समय सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दें।
इसे भी पढ़ें: How to Improve Your CIBIL Score Quickly
इसे भी पढ़ें: सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के टॉप शेयर, भविष्य में दे सकते हैं जबरदस्त रिटर्न
1 thought on “Transfer Money from Credit Card to Bank: ऐसे भेजें क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे, पढ़ें पूरी खबर”