SBI Clerk Notification 2024-25: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 13735 पदों पर बंफर भर्ती शुरू, यहाँ से भरें फार्म, देखें पूरी प्रक्रिया

SBI Clerk Notification 2024-25: क्या आप भी बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। अगर हाँ तो यह आप के लिए है, सुनहरा मौका, भारत की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में क्लर्क के 13735 पदों पर बम्फर भर्ती के लिए SBI Clerk Notification विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है। इस लेख में हम आपको इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

SBI Clerk Notification: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने क्लर्क के बम्फर पदों के लिए भर्ती निकाल दिया है। यह भर्ती एस.बी.आई क्लर्क (SBI Clerk Notification) के 13735 पदों पर की जा रही है। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और जरुरी दस्तावेज की जानकारी निम्न प्रकार है।

SBI Clerk Notification 2024-25

पदों का विवरण

पद का नामकुल वैकेंसी
Junior Associates (Clerk)13735

राज्यों के अनुसार कुल पद

State NameGENEWSOBCSCSTTotal Post
Uttar Pradesh780189510397181894
Madhya Pradesh5291311971972631317
Bihar513111299177111111
Delhi14134925125343
Rajasthan18044897557445
Chhattisgarh196482857154483
Haryana1373082570306
Himachal Pradesh711734426170
Chandigarh UT16385032
Uttarakhand1793141569316
Jharkhand272678181175676
Jammu & Kashmir UT6314381115141
Karnataka215138350
Gujarat442107289751601073
Ladakh UT16382332
Punjab229561191650569
Tamil Nadu1473390633336
Puducherry301004
Telangana13934925423342
Andhra Pradesh215138350
West Bengal504125275288621254
A&N Islands407180570
Sikkim2551321156
Odisha14736435779362
Maharashtra5161153131151041163
Goa13230220
Arunachal Pradesh316002966
Assam13931832137311
Manipur245711855
Meghalaya368403785
Mizoram164201840
Nagaland327003170
Tripura2761112065
Kerala22342115424426

शैक्षणिक योग्यता

SBI clerk education qualification: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में क्लर्क के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक। या फिर इसके समकक्ष होना आवश्यक है। साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है। आप जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहाँ की लोकल भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है

आवेदन कैसे करें?

How to apply for SBI Clerk: SBI Clerk के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सर्वप्रथम भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल साईट में जाना होगा यहाँ क्लिक करें,
  • यहाँ पर क्लर्क पद के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा,
  • फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी साझा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें,
  • फार्म फीस का पेमेंट करें और अपना आवेदन फार्म सफलता पूर्वक सबमिट करें,
  • आवेदन फार्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।

SBI क्लर्क चयन प्रक्रिया (SBI Clerk Selection Process)

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में क्लर्क के पदों पर होने वाली भर्ती की चयन प्रक्रिया का मुख्य चरण है। परीक्षा जो दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam) आयोजित की जाएगी। और दुसरे चरण में मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का आयोजन किया जायेगा।

SBI Clerk Prelims Exam Pattern

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में क्लर्क के पद पर होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 100 नंबर की होने वाली है। और परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित है परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार है:

Name of Tests (Objective)No. of Questions
English Language30
Quantitative Aptitude35
Reasoning Ability35
Total100
प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है

SBI Clerk Mains Exam Pattern

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा की लिए 160 मिनट का समय निर्धारित है जिसका परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार से है:

Name of Tests (Objective)No. of Questions
Reasoning Ability & Computer Aptitude50
General English40
Quantitative Aptitude50
General/Financial Awareness50
कुल प्रश्नो की संख्या 190 है और यह परीक्षा 200 नबर की होगी

इसे भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को मिलेगा 1000 रुपये हर महीने, यहाँ से करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Manoj Kumar है। मैंने कामर्स विषय में मास्टर डिग्री कर रखी है। मुझे कामर्स विषय हमेशा से ही बहुत पसंद रहा है। मैं साल 2023 से फाइनेंस टॉपिक्स पर खासकर बिजनेस आईडिया, ऑनलाइन लोन, पैसे कैसे कमाए आदि से संबंधित लेख लिखकर अपनी सेवाएं देते आ रहा हूँ। मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है, कि मैं अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगों तक सही जानकारी पंहुचा सकूँ।

Leave a Comment