apply for farmer registry online 2025 सभी किसान करा लें पंजीयन, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ

Agristack Farmer Registry UP 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानो के लिए Agristack farmer registry को आवश्यक कर दिया है। और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। यूपी के प्रत्येक किसान को Farmer Registry करवाना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में किसानों को मिलने वाली सरकारी योजना (जैसे PM Kisan Samman Nidhi Yojana आदि) एवं अन्य अनुदानों के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।

क्या है Farmer Registry योजना?

Agristack farmer registry योजना में किसान को अपनी भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा पंजीयन होने के बाद किसान का एक Agristack farmer registry card बनाया जायेगा। जिसमे किसान से सम्बंधित व्यौरा उपलब्ध होगा। इसके लिए यूपी सरकार पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है। सरकार के द्वारा प्रत्येक गांव की ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाये जा रहे हैं। ताकि किसानो को इस कार्य को करवाने में कोई असुविधा न हो। कैम्प में भू और राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी किसानो की मदद के लिए उपस्थित रहेंगे।

Farmer Registry के लिए पंजीयन कैसे करें?

इस योजना का पंजीयन करवाने के लिए किसान, अपने नजदीकी पंचायत ऑफिस में जा कर सरकार द्वारा आयोजित होने वाले कैम्प के बारे में जानकारी ले, कि कैम्प किस दिन लगेगा। कैम्प वाले दिन किसान अपनी भूमि के सारे कागजात और स्वयं का आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले कर कैम्प में अपना Farmer Registry पंजीयन करवा लें।

अगर कोई किसान पंचायत में लगने वाले कैम्प पर नहीं पहुँच पाते हैं, तब आप इस लिंक https://upfr.agristack.gov.in पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से अपना Farmer Registry पंजीयन कर सकते है। या फिर अपने स्मार्टफोन में Farmer Registry UP मोबाइल एप डाउनलोड कर वहां से अपना पंजीयन कर सकते हैं। आप अपना पंजीयन नजदीकी जनसेवाकेंद्र में जा कर भी करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 10वीं पास महिलाओं को सरकार दे रही है 7 हजार रुपये हर महीना

Agristack UP registration की प्रकिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है इसे आप घर बैठे भी अपने फ़ोन से कर पाएंगे।

Farmer Registry का पंजीयन देश के प्रत्येक राज्यों में करवाया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया यही है केवल आप को अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से अपनी Farmer Registry Process पूरी करनी होगी।

How to Apply for Farmer Registry Online?

फार्मर रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स देख सकते हैं –

  • सर्वप्रथम Agristack farmer registry का ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें
upfr.agristack.gov.in
  • अपना नया अकाउंट बनायें और लॉग इन करें
  • अपनी जरुरी जानकारी भरें
  • भूमि से सम्बंधित जानकारी भरें
  • जरुरी दस्तावेज अपलोड करें
  • अपना आवेदन सबमिट करें और प्रारूप के रूप में प्राप्त प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • खसरा खतौनी
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

नोट : किसान के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना आवश्यक है साथ ही आपके बैंक खाते से आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए।

Kisan Card Online Registration: इस योजना से के पुराना होने के बाद सभी किसान भाइयों के लिए किसान कार्ड बनाया जायेगा। इस कार्ड में किसान की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही उसकी भूमि की सम्पूर्ण जानकारी दर्ज होगी।

किसान कार्ड बन जाने से किसान को सरकारी योजनाओ और अनुदान का सीधा लाभ मिलने लगेगा। इस आईडी कार्ड का उपयोग कर आप अपनी जमींन की रजिस्ट्री भी आसानी से करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर आपकी भी किसान सम्मान निधि नहीं आ रही है तो आज ही करें यह काम, जल्द ही जारी होने वाली है 19वीं क़िस्त

निष्कर्ष

फार्मर रजिस्ट्री करवाना किसान के लिए जितना आवश्यक है, उतना ही मददगार भी है। क्योकि बहुत से किसान भाई परेशान रहते हैं। की उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। एक बार फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद, किसान कार्ड की मदद से कोई भी किसान सरकारी योजना से बंचित नहीं रहेगा।

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Manoj Kumar है। मैंने कामर्स विषय में मास्टर डिग्री कर रखी है। मुझे कामर्स विषय हमेशा से ही बहुत पसंद रहा है। मैं साल 2023 से फाइनेंस टॉपिक्स पर खासकर बिजनेस आईडिया, ऑनलाइन लोन, पैसे कैसे कमाए आदि से संबंधित लेख लिखकर अपनी सेवाएं देते आ रहा हूँ। मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है, कि मैं अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगों तक सही जानकारी पंहुचा सकूँ।

1 thought on “apply for farmer registry online 2025 सभी किसान करा लें पंजीयन, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ”

Leave a Comment