Loan against Car: यदि आपके पास कार है, तो आपको भी मिल सकता है लोन, जानिए पूरी प्रक्रिया

अगर आपके पास भी 5 साल तक की पुरानी कार है। और आपको पैसों की जरुरत है। तो आपको भी Loan Against Car योजना के तहत इमरजेंसी में पैसे मिल सकते है। आज इस लेख में हम समझेंगे की इमरजेंसी के समय में आपकी कार ही आपको पैसे दिला सकती है।

क्या है कार पर लोन योजना? (What is loan against car?)

What is loan against car? कभी ऐसा समय भी आ जाता है, कि बहुत ही कम समय में पैसों का बंदोबस्त करना होता है। या फिर किसी तरह की इमरजेंसी आ जाने पर हमारे एसेट भी हमारे काम आ जाते हैं। कई बार पैसे की जरूरत पड़ने पर लोग अपनी कार बेच देते है। ऐसी स्थित में कार को बेचने के बजाय उस पर लोन भी लिया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नही Loan against Car की प्रक्रिया बहुत ही सरल और तेज भी है।

कार पर लोन कैसे चेक करें? (How to check loan against car eligibility)

loan against car eligibility: यदि आप भी अपनी कार पर लोन लेने की सोच रहे हैं। तो आपको अपनी कार की loan against car eligibility चेक करने के पहले, यह सुनिश्चित करना होगा, कि आपकी कार पर पहले से कोई लोन न चल रहा हो। और आपकी कार का रजिस्ट्रेशन 5 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

जरुरी डाक्यूमेंट्स

loan against car documents: कार पर लोन लेने के लिए आपके कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और फर्स्ट पार्टी बीमा तैयार होना चाहिए। तदोपरान्त आपको सम्बंधित बैंक या प्राइवेट कंपनी में Loan एप्लीकेशन फॉर्म को भरना पड़ेगा। साथ ही आपके पास बैंक डिटेल, लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप या पिछले 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी, या प्रोपर्टी डाक्यूमेंट्स और बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही आपको पहचान पत्र और निवास का प्रमाण पत्र जैसे KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत भी पड़ती है।

कार पर लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

What is the salary required to take a loan against car? कार पर लोन लेने के लिए यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है, कि आपकी सैलरी बहुत ज्यादा होनी चाहिए। यदि आपकी सैलरी 18,000 रुपये या इससे ऊपर है। तब भी आप अपनी कार पर लोन ले सकते हैं। कार पर लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 7% है, बाकी बैंक और कम्पनी के अनुसार ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है।

कार पर लोन लेने की प्रक्रिया

instant loan against car: आपके डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद, सम्बंधित बैंक या फाइनेंस कंपनी डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और कार वैल्यूएशन का प्रोसस शुरू करते है। जिसके जरिए वह कार की मौजूदा कीमत का आकलन करते है। इसी के आधार पर तय होता है, कि कितना कार लोन मिल सकता है।

कितना मिल सकता है लोन

Personal loan against car: कार लोन की राशि, कार की वर्तमान वैल्यू का 50% से लेकर 95% तक हो सकती है। इसके साथ ही, इस लोन की अवधि आमतौर पर 12 महीने से 84 महीने तक हो सकती है। इस लोन का उपयोग भी हम पर्सनल लोन की तरह अपनी जरुरत के हिसाब से कर सकते हैं।

कार पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to apply for a loan against car?)

इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित तरीकों से की जा सकती है।

  • आनलाइन माध्यम: कार पर लोन लेने के लिए आप बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन माध्यम से फार्म भर सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर आपको लोन एप्लिकेशन फॉर्म मिल जाएगा। जिसमें कार कंपनी, मॉडल, मैन्यूफैक्चरिंग का साल, लोन लेने का कारण जैसी जानकारियों को भरना होगा। फिर इस फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करना होगा। इसके बाद बैंक का कोई प्रतिनिधि लोन से संबंधित दूसरी जानकारियों को पूरा करने के लिए आपसे संपर्क करेगा।
  • आफलाइन माध्यम: कार पर लोन लेने के लिए आप बैंक या फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर आफलाइन तरीके से भी फार्म भर सकते है। वहां के कर्मचारी लोन से संबंधित दूसरी जानकारियों को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करेंगे।

कार पर लोन के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी

कार पर लोन लेने के लिए आप निम्नलिखित बैंक या फाइनेंस कंपनी में संपर्क कर सकते हैं

ध्यान रखने योग्य बातें

  • कार पर लोन लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखिये, कि आपकी कार कामर्शियल विहिकल मतलब पीले नंबर प्लेट वाली कार तो नहीं है, क्योंकि कामर्शियल विहिकल पर लोन प्रोसेस होने में बहुत समस्या आती है।
  • इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि आपकी कार ही इस प्रकार के लोन में सिक्योरिटी(गारंटी) होती है।

इसे भी पढ़ें: आज ही करें यह काम, जल्द ही जारी होने वाली है 19वीं क़िस्त

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

प्रश्न: 25,000 सैलरी पर मुझे कार पर कितना लोन मिल सकता है?

  • 25,000 रुपये के मासिक वेतन पर, आप लगभग 12 लाख रुपये तक का कार लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: गाड़ी पर कितना लोन मिल सकता है?

  • आपकी कार की वर्तमान वैल्यू का 50% से लेकर 95% तक मिल सकता है।

प्रश्न: क्या मैं पुरानी गाड़ी पर लोन ले सकता हूं?

  • यदि आपकी गाड़ी 5 वर्ष से अधिक पुरानी नही है, और उस पर पहले से कोई लोन नहीं चल रहा है तब आप अपनी गाड़ी पर आसानी से लोन ले सकते हैं

नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Manoj Kumar है। मैंने कामर्स विषय में मास्टर डिग्री कर रखी है। मुझे कामर्स विषय हमेशा से ही बहुत पसंद रहा है। मैं साल 2023 से फाइनेंस टॉपिक्स पर खासकर बिजनेस आईडिया, ऑनलाइन लोन, पैसे कैसे कमाए आदि से संबंधित लेख लिखकर अपनी सेवाएं देते आ रहा हूँ। मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है, कि मैं अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगों तक सही जानकारी पंहुचा सकूँ।

1 thought on “Loan against Car: यदि आपके पास कार है, तो आपको भी मिल सकता है लोन, जानिए पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment